22 जून को जीएसटी परिषद की 53 वीं बैठक

GST 4 YOU

लोकसभा चुनावोत्तर केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद 22 जून को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश के वित्त मंत्रियों की मौजूदगी में जीएसटी परिषद की 53 वीं बैठक हो रही है। लेकिन अभी तक प्रस्तावित बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है ।

इससे पहले परिषद की 52 वीं बैठक 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी। जिसमें  घटक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों ने हिस्सा लिया था ।
जीएसटी से सरकार के खजाने में बड़ा इजाफा हो रहा है।वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत में अप्रैल और मई महीने में जीएसटी कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी देखी गई। जीएसटी कलेक्शन पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये प्रति माह के पार हो गई। 
2024-25 का संपूर्ण केंद्रीय बजट भी जल्द ही पेश किया जाएगा। ऐसे में 22 जून को होने वाली जीएसटी बैठक अहम हो सकती है।